About us

भारत का एक बहुत बड़ा तबका है जिन्हें अंग्रेजी या तो आती ही नहीं या फिर अंग्रेजी थोड़ी बहुत आती तो है पर इसमें लिखना या पढ़ना उनके लिए मुश्किल होता है। वो न तो अपने आपको अंग्रेजी में व्यक्त कर सकते हैं और न ही अच्छे से समझ सकते हैं। पर एक बात सच है कि चाहे कोई अंग्रेजी जाने या न जाने पर तकनीक के बदलते इस दौर में हर कोई नई तकनीक को जानना और समझना चाहता है। इन्ही लोगों की मजबूरी और चाहत को ध्यान में रखते हुए हमने हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग की शुरुआत की है।

मेरे इस ब्लॉग्गिंग का दूसरा कारण है भारत की बेरोगारी की समस्या। ऐसे में ये तबका जिनकी बात मैंने ऊपर की थी, मुकाबले में थोड़ा पीछे रह जाते हैं। मेरा मकसद उनको इस तरह से और इतना परामर्श देना है कि वो भी एक उभरता हुआ नाम बनकर दूसरों के लिए प्रेरणा बने और मार्गदर्शन दे सके।

MinorDigit.in इसी मकसद को चरितार्थ करने के दिशा में एक छोटा प्रयास है।

यूँ तो हिंदी में उपलब्ध ब्लॉगों की संख्या अब कम नहीं है, पर अगर गौर से देंखें तो उनमें हिंदी भाषा के प्रति गंभीरता नहीं दिखती है। हिंदी का अपभ्रंश हिंगलिश बना दिया है। और अशुद्धियाँ तो बेसुमार है, जो की आने वाली पीढ़ी के लिए सही नहीं है। MinorDigit.in का मकसद इन बातों का ख्याल रखना भी है।

MinorDigit.in , MinorDigit.com का हिंदी संस्करण है। MinorDigit.com मेरा अंग्रेजी श्रृंखला का ब्लॉग है।

MiniorDigit.in का पहचान वाक्य है – तथ्य, तरीका और तरकीब । और मेरा पूरा ब्लॉग इसी पहचान वाक्य को चरितार्थ करने की कोशिश करता रहेगा। हम आपको हमेशा तथ्यों से अवगत करवाएंगे, तरीकों का विश्लेषण करेंगे और इस दौर में सफल होने के लिए तरकीब का भी आदान प्रदान करेंगे।

मुझे लिखने का शौक बचपन से ही था। पढ़ाई के दौरान स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कई पत्र पत्रिकाओं में मेरी रचना प्रकशित हो चुकी है। बाद में नौकरी के दौरान ये तकनीकी प्रकाशन तक सिमट कर रह गया। इसी दौरान मेरी रूचि कंप्यूटर के तरफ बढ़ती चली गई, और समय के साथ उसकी गहराई में पैठ बनाता चला गया। आज मैं VB.Net, C#, PHP का अच्छा जानकर हूँ, और कई सॉफ्टवेयर मेरे नाम है। SEO और डिजिटल मार्केटिंग मैंने अपने अन्य वेबसाइट paisafill.com के प्रचार प्रसार के दौरान सीखी है।

मेरी शैक्षणिक योग्यता रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर है। मैं एक निजी संस्था के अनुसन्धान और विकास विभाग के सर्वोच्च पद पर काम करता हूँ। नई खोज या फिर नई खोज पर नजर मेरी दिनचर्या है। इसलिए तकनीकी जानकारी के दौरान या तो आप मेरे पोस्ट को परिपूर्ण पाएंगे या फिर औरों से बेहतर।

सहभागी सदस्य

सपना मिश्रा
Founder & CEO

इन्होने वर्ष 2015 में Ontek India का गठन किया और Paisafill.com की शुरुआत की। Paisafill.com एक मोबाइल और DTH रिचार्ज वेबसाइट है। इसके अलावा मेरे द्वारा बनाये हुए कई और सॉफ्टवेयर के मार्केटिंग की जिम्मेदारी इनके पास है । इनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक (कला) है और डिजिटल मार्केटिंग तथा सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ रखती है।
बी के मिश्रा
लेखक & संपादक

लेखन और संपादन की जिम्मेदारी मेरी है। मैं पिछले 20 साल से इंटरनेट देखता और समझता रहा हूँ। paisafill के अलावा मैंने कई सॉफ्टवेयर डेवेलोप किये हैं । चूँकि मेरे पास तकनीकी अनुभव है, मेरा वादा है कि आपको उच्च गुणवत्ता और आपके मापदडों पर खड़ा आलेख हमेशा उपलब्ध करवाता रहूँगा।
विवेक
तकनीकी सहायक

ये IIIT , भागलपुर के छात्र हैं और IT में B Tech कर रहे हैं । Python , Linux और C++ पर कड़ी पकड़ है इनका । इस वेबसाइट का सारा customisation और यहाँ नए ज़माने की सोच की झलक इन्ही का देन है ।.
प्राची
Creative Graphic Designer

Caligraphy में माहिर और चित्रकला तथा पेंटिंग ब्रश पर कड़ी पकड़ है इनका । डिजिटल ड्राइंग और फोटोग्राफी का भी शौक रखते है । फोटोशॉप और GIMP पर इनका हाथ जादू की तरह चलता है । यहाँ के सारे ग्रापिक्स का श्रेय इन्ही को जाता है ।

पाठकों की सहभागिता

हम अपने पाठकों के सुझाव और फरमाइस का आदर करते है और उनके अपेक्षाओं पर पूर्णरूपेण खड़ा उतरने की कोशिश करते है। अगर कोई अपना ब्लॉग यहाँ प्रकाशित करने की इच्छा रखते हैं तो वो सादर आमंत्रित हैं। आपका ब्लॉग कम से कम 2000 शब्दों का होना चाहिए और तथ्य पूर्ण होना चाहिए। अगर ब्लॉग किसी प्रचार प्रसार के लिए पाया गया तो स्वीकार नहीं होगा ।

संपर्क साधन

हमें संपर्क करने के लिए Contact us पेज का उपयोग करें।