ब्लॉग की शुरुआत कैसे करें – ईयर 2022 के चुनौतियों का ख्याल रखते हुए ।

आपका ब्लॉग आमदनी का एक साधन है। इसलिए अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा डोमेन नाम चुने , उसे अच्छे सरवर पर होस्ट करें। उसके लिए सुन्दर और आकर्षक थीम चुने। कंटेंट बढ़िया सा लिखें। इन साडी चीजों के साथ अगर आप अपना ब्लॉग शुरू करते हैं और SEO और सोशल मीडिया के द्वारा प्रोमोट करते हुए इसे ADSENSE और एफिलिएट मार्केटिंग से जोड़तें हैं तो निश्चय ही ये आपके लिए बहुत बढ़िया आमदनी का स्रोत बन सकता है और आप बढ़िया कमा सकते है। 

लेकिन ये सब कैसे होगा , यही सब आप इस पोस्ट में पाएंगे।

अगर ब्लॉग से पैसे कमाने हैं तो इसे बिज़नेस की तरह ही पूरी गंभीरता के साथ इसे खड़ा करना और सहेजना पड़ेगा। बिज़नेस शुरू करने के लिए कुछ पूंजी भी लगानी पड़ती है। ठीक उसी तरह आप भी थोडी सी पूंजी ब्लॉग में जरूर लगाएं – ये आपको इसका कई गुना रिटर्न कमाई के रूप में देगा।

पहले थोड़ा इस फील्ड में कितना कम्पटीशन है ये जान लें। ये आपको इस फील्ड के कठिनताओं के साथ साथ इस फील्ड में ग्रोथ की संभावनाओं को भी वर्णित करेगा। मैं सन 2000 से इंटरनेट के साथ जुड़ा हुआ हूँ मतलब मैंने इसे शुरूआती दौर में भी देखा है। यहाँ हर दिन कम्पटीशन कई गुना बढ़ जाता है। कम्पटीशन के साथ साथ अच्छे कंटेंट की अपेछा भी बढ़ रही है। आज इंटरनेट पर 570 million से ज्यादा ब्लॉग्स हैं जिसमे लगभग 37.2 million सिर्फ USA से है। भारत में अच्छे ब्लागरों की संख्या अभी कम है। अभी भारत में सिर्फ 10000 ब्लॉगर हैं। उर्पयुक्त अकड़ा 2020 का है और प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ें और सारे बिंदुओं का ध्यान रखते हुए अपने ब्लॉग की शुरुआत करें ताकि आप अपने पाठकों के अपेच्छाओं पर खड़ा उतरें और तेजी से सफलता की राह पर चल पड़ें।

ब्लॉग क्या है (what is a blog)

ब्लॉग किसी भी विषय पर लिखा हुआ लेखक का विचार या फिर दृश्टिकोण है जो लेखक  के अनुभव और दक्षता द्वारा परिभाषित होता है। दूसरे शव्दों में आप यूँ समझे कि यह एक पर्सनल डायरी की तरह है जिसे लेखक अपने विचार, अनुभव, दृश्टिकोण , दक्षता  और प्रतिभा के आधार पर – हर निर्धारित अवधि पर – अपडेट करता है। ब्लॉग अपने पाठकों के लिए ज्ञानवृद्धि  का साधन है। आपका ब्लॉग जनहित हेतु होना चाहिए और इसलिए इसमें आप अपने ज्ञान का पूर्णतया समावेश  करें और ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश करें ताकि आपका पाठक आपसे प्रभवित हो और आपको बार बार पढ़ने की चाहत  रखे ।

हो सकता है आपके दिमाग में एक प्रश्न हो कि मैं ब्लॉग कियूं लिखूं  (why should I Blog) . ऐसे में आपको पता होना जरुरी है कि ब्लॉग इंटरनेट से कमाई का एक बहुत ही बढ़िया और सरल तरीका है । इसमें लागत बहुत कम है और मुनाफा का कोई सीमा नहीं। अगर आप लिकने के शौक़ीन हैं तो आपको ब्लॉग जरूर शुरू करना चाहिए । इसके अलावा :

विचारों की अभिव्यक्ति – इसके द्वारा आप किसी खास विषय पर अपने विचार अभिव्यक्त करतें हैं । ये अभिव्यक्ति आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है और आपको भीड़ से अलग करके आपको दृश्यमान बनता है ।

सहायता कारक कार्य  – ब्लॉग ज्ञानवृद्धि का बेजोड़ स्त्रोत है और कौशल (skill ) विकाश का भी साधन है। आपका पाठक आपके ब्लॉग को पढ़ कर अपनी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकता है। ऐसे में आप उन पाठको के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं जो आपसे लाभान्वित हुए हैं। इसलिए ब्लॉग्गिंग जन कल्याण हेतू एक सहायता कारक कार्य है और जल्द ही आपके ढेर सारे प्रशंसक बन जाते हैं।

नेटवर्क संगठन – ब्लॉग में आप प्रायः अपने विचार, तरीके या तरकीब लिखते है और इससे जो भी लाभान्वित होते हैं वो आपके साथ जुड़ते चले जाते हैं। ऐसे में समय के साथ आपका एक बहुत बड़ा नेटवर्क बन जाता है जिसका केंद्रबिंदु आप होते हैं।

काम करें कभी भी , कहीं से – आपको कार्य स्थल पर जाने की जरुरत नहीं है। इसके लिए समय की भी परिबद्धता नहीं है। आप अपने सुविधानुसार कभी भी और कहीं से भी काम कर सकते हैं। अपना मालिक खुद बनें।

पारिवारिक सुख – ये आपको अपने प्रियजनों  और परिवार के साथ बने रहने तथा ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका देता है।

ब्लॉग की शुरुआत कैसे करें (How to start a blog)

ब्लॉग शुरू करना  आसान है, पर उसका देख रेख , उसका विस्तार थोड़ा मुश्किल है। पर आप घबराएं नहीं। ध्यान पूर्वक नीचे बताये सारी बातों को पढ़ें और सारे सुझावों का अनुपालन करें। आपको सफलता जरूर मिलेगी – क्योकि हम यहाँ इसके शुरुआती पायदान से लेकर इसके विस्तार – विकास की भी बातें करेंगे और इससे पैसे कैसे कमाएं, ये भी बताएँगे।

सही विषय का चुनाव करें (Choose a right niche for your blog)

सही  विषय का चुनाव अत्यधिक महत्व पूर्ण  है । यह आपके कार्य का दिशा निर्धारण करता है। सही विषय का निर्धारण और चुनाव आपके लिए मुश्किल हो सकता है पर असंभव नहीं है। एक बात और, अगर हम अन्य ब्लॉगरों की माने तो विषय अद्वितीय होनी चाहिए पर मैं इस विचार से असहमत हूँ। आज के दौर में अद्वितीय विषय बहुत ही मुश्किल है और इसके अलावा उस विषय का कमर्शियल महत्व होना भी जरुरी है, आखिरकार पैसे भी तो कमाने हैं। मेरी राय में विषय आप वो चुने जिनके बारे में आपकी जानकारी अच्छी है और आपकी दक्षता हो । अगर आप उस विषय के माहिर हैं तो आपकी अभिव्यक्ति औरों से बेहतर होगी और आपका ब्लॉग औरों से ज्यादा विस्तृत होगा । एक बात और, आपके द्वारा चुना हुआ विषय आपका जूनून होना चाहिए। आपका जूनून आपको उस विषय से बांध कर रखता है, और आप इसके बारे में ज्ञान अर्जित करने के लिए लालायित रहते है । अगर आपका जूनून कुछ और है तो आप भी औरों की भांति कुछ दिनों बाद भटक जायेंगे और जैसा कि 99% लोग करते हैं, आप भी ये काम छोड़ कर किसी और कार्य को करना शुरू कर देंगे।  इसके अलावा विषय चुनाव के समय इन तीन चीजों का भी ख्याल रखें :

1। लोकप्रियता – विषय के चुनाव से पहले इसकी लोकप्रियता पर अनुसधान करना जरुरी है । आपके लिए ये जानना जरुरी है कि इस विषय में कितने लोगो कि रूचि है । आपका विषय आपकी सफलता की कुंजी है। ये जितना लोकप्रिय होगा उतना ही ज्यादा पाठक होंगे और उतना ही आपके सफलता में सहायक होगा। गूढ़ विषय भी चुना जा सकता है क्योंकि इसपर लिखने वाले कम होते हैं और इसलिए कॉम्पिटिशन भी कम होता है। विषय कि लोकप्रियता जानने के आप GOOGLE TRENDS, SEMRUSH, Ahref आदि टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको अपने विषय का प्रतिदिन का SEARCH VOLUME पता चलेगा जो कि विषय की लोकप्रियता को इंगित करता है।

2। जानकारी  – जिस विषय कि जानकारी हो वही विषय को चुने ताकि आप आसानी से उस विषय पर लिख सकें। कृपया इंटरनेट पर पहले से उपलब्ध जानकारी को प्रस्तुत करने जुर्रत न करें। ये आपको किसी भी तरह से सहायक नहीं होगा बल्कि प्रतिकूल भी हो सकता है।

3। मार्किट मूल्य – आपके विषय का मार्केट वैल्यू एक महत्वपूर्ण पहलू है । बहुत से विषयों को GOOGLE ADSENSE मंजूर नहीं करता है और ऐसे में आपको इसका अप्रूवल नहीं मिलेगा। इन परिस्थिति में आप आमदनी के मुख्य स्रोत से बंचित रह जायेंगे। आपको ये भी देखना है कि इस विषय से जुड़े एफिलिएट मार्केटिंग का दायरा कितना विस्तृत है। क्योकि पैसा इन्ही दो चीजों से आएगा। हालाँकि प्रायोजक (SPONSOR) भी आमदनी का स्रोत है लेकिन इसके लिए आपको खुद मार्केटिंग करना पड़ेगा।

अगर आपके जहन में और भी प्रश्न है और कोई दुविधा है तो कृपया आप मेरा इस विषय का दूसरा पोस्ट ब्लॉग के लिए उत्तम विषय  (niche) कैसे  चुने  जो  ट्रेंडिंग भी  हो  और प्रॉफिटेबल भी ।

छोटा और आकर्षक नाम वाला डोमेन चुने

डोमेन का नाम भी एक महत्वपूर्ण पहलू है । छोटा और आकर्षक नाम सभी आसानी से याद रहता है । डोमेन नाम चुनते समय आपको कई सारी बातों का ख्याल रखना है। ये अपने आप में एक बड़ा टॉपिक है और इसीलिए Buy a Domain – खरीदते वक्त इन बातों का ख्याल रखें मैंने अलग से लिखा है। एक बार आप इसे जरूर पढ़ लें । क्योंकि इस मामले में प्रायः जानकर भी गलती कर बैठते हैं। यहाँ के लिए संछिप्त में आपको ये बता दूँ कि आपको छोटा, आकर्षक और आसानी से उच्चारण होने वाला नाम चुनना है और साथ में ये भी देखना है कि कहीं ये नाम GOOGLE द्वारा ब्लैक लिस्टेड तो नहीं है या फिर SPAM DATABASE का हिस्सा तो नहीं है। आप सोच रहे होंगे कि जब मैं नया डोमेन ले रहा हूँ तो फिर ये पहले से ब्लैक लिस्टेड कैसे हो सकता है। आपका सोचना जायज है लेकिन ये जानना भी जरुरी है कि दुनिया में हज़ारों वेबसाइट इन्ही कारणों के चलते रोज बंद होते हैं और  बगैर गूगल लिस्टिंग, किसी भी वेबसाइट का कोई महत्व नहीं है। ऐसे वेबसाइट जो बंद हो जाते हैं और डोमेन का मालिक अगर डोमेन का नवीनीकरण नहीं करवाता है तो वो नाम दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो जाता है और इसीलिए आपसे गलती हो सकती है। इस गलती से बचने के लिए ऊपर बताये लिंक वाले पोस्ट को जरूर पढ़ें।

आपको ये भी देखना है कि आपके चुने डोमैन नेम का सोशल मीडिया हैंडल उपलब्ध है की नहीं। सोशल मीडिया हैंडल उपलब्ध रहने से आपको मार्केटिंग में आसानी होगी।

एक और महत्वपूर्ण बात ये है कि आपको टॉप लेवल डोमेन ही लेना है क्योकि ये दुनिया में सभी जगह स्वीकार्य (acceptance) है। GOOGLE भी टॉप लेवल डोमेन को प्राथमिकता देता है।

अपने डोमेन नाम में नंबर का इस्तेमाल नहीं करें। हालाँकि नंबर के साथ कई प्रचलित डोमेन हैं पर विशेषज्ञ इसकी सलाह नहीं देतें हैं।

डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए आप BIGROCK.COM पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।  यह एक प्रख्यात और विश्वशनीय होस्टिंग संस्था है। इसके कीमत आकर्षक, अफोर्डेबल और बजट अनुकूल  होते हैं । इनके पास व्यक्तिगत , छोटे व्यापर , बड़े व्यापर और व्यावसायिक – सभी के अनुकूल वेब प्रजेंस के समाधान उपलब्ध है। ये अभी तक 50 लाख से ज्यादा DOMAIN रजिस्टर कर चुके हैं।

BIGROCK पर जाने के लिए क्लिक करें।

अब बारी है होस्टिंग प्लान के बारे में बात करने का , लेकिन उससे पहले आपको अपना ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म चुनना है। आपको अपने ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार ही  होस्टिंग चुनना पड़ेगा।

आपने कौन सा ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म सोच रखा है। आपको पता होगा कि दुनिया में अनगिनत ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म है – WORD PRESS , BLOGGER , MEDIUM , DOTNET NUKE इत्यादि। BLOGGER के लिए आपको होस्टिंग प्लान भी नहीं लेना पड़ता है। DOTNET NUKE के लिए आपको WINDOW SERVER लेना पड़ता है। आपने चाहे जो भी सोचा है, पर मेरी अनुशंशा WORD PRESS के लिए है।

क्यों ? उत्तर आसान है। अन्य प्लेटफार्म आपको CODE ACCESS नहीं देता है। जिसके चलते आप अपने अनुसार उसे CUSTOMIZE नहीं कर पाते । पर WORD PRESS आपको पूरी आज़ादी देता  है, आप CODE भी ACCESS कर सकते हैं और ढेर सारे PLUGIN और WIDGET की मदद से उसे CUSTOMIZE भी कर सकते हैं।

इसके अलावा  WORD PRESS पर अनगिनत THEMES उपलब्ध है जो आपके ब्लॉग को अति सूंदर और आकर्षक बना देता है।

यही कारण है जो WORD PRESS को सबसे अलग बनता है। एक आकड़े के अनुसार 43% लोग WORD PRESS का इस्तेमाल करते हैं और सिर्फ 5% लोग BLOGGER का इस्तेमाल करतें हैं।

यदि आप अपने ब्लॉग पर पूरा कण्ट्रोल रखना चाहते हैं, विज्ञापन चलाना चाहते हैं, कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचना चाहते हैं तो आपके लिए सिर्फ WORD PRESS ही उपयुक्त है।

होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर का चुनाव (Selection of Hosting Service Provider)

सीधे शव्दों में, अगर बजट की कमी नहीं है तो आप WPENGINE.COM का चुनाव कीजिये । यह अद्वितीय है , इसपर आँख मूंदकर विश्वास कीजिये । इसके होस्टिंग प्लान की कीमत तो ज्यादा है पर

आजीवन विश्वनीय ग्राहक सेवा – इनके पास विश्वनीय ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों का टीम है , जो कि अत्यंत जरुरी है । सॉफ्टवेयर फेल, सर्वर डाउन या सर्वर साइड अन्य मुद्दों पर ये ही आपकी सहायता कर सकते हैं।

उपयोग आसान है – इनका ऑनलाइन इंटरफ़ेस पूर्णतया यूजर फ्रेंडली है  जो कार्य करने कि प्रक्रिया को आसान बनता है। ढेरों फीचर्स और टूल्स हैं जो आपको वेबसाइट और डोमेन प्रबंधित (Manage) करने में सहायक है।

अति उत्कृष्ट वर्ड प्रेस होस्टिंग – यह एक अति उत्कृष्ट वेब होस्टिंग है। यहाँ का परफॉरमेंस बेजोड़ है। आपको किसी भी चीज से समझौता नहीं करनी पड़ेगी।

WPENGINE के बारे में और जानकारी के लिए क्लिक करें।

खैर अब हम साधारण होस्टिंग की बात करते हैं।  इस श्रेणी में मैं HOSTGATOR की अनुसंशा करता हूँ। आप चाहे तो BIGROCK या फिर HOSTINGRAJA को भी चुन सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आप मेरा पोस्ट ——————– को जरूर पढ़ें।

HOSTGATOR से होस्टिंग खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें। आपका अगला स्क्रीन यूँ होगा।

नमस्कार दोस्तों, मैं  बी के मिश्रा, MINORDIGIT.IN का लेखक और संपादक हूँ। रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर मेरी शैक्षणिक योग्यता  है। मैं एक निजी संस्था के अनुशंधान और विकास विभाग में सर्वोच्च पद पर काम करता हूँ और इसीलिए मुझे नयी तकनीक से सम्बंधित चीज़ों को सीखने और उसे लिखने में मज़ा आता है। कंप्यूटिंग और कोडिंग मेरा शौक है और मैं C#, VB.NET तथा PHP का जानकर हूँ। मेरा आपसे वादा है कि हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। कृपया सहयोग बनाये रखें ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *