Buy a Domain – खरीदते वक्त इन बातों का ख्याल रखें

DOMAIN NAME  इंटरनेट की दुनिया में बहुत अहम है । इसके बिना किसी  भी वेबसाइट  पर जाना बहुत कठिन है।  किसी भी वेबसाइट पर जाने के लिए हम ब्राउज़र के एड्रेस स्थान पर डोमेन का नाम लिखते हैं , फिर ब्राउज़र हमें वो वेबसाइट खोल कर दिखता है। जिस तरह आपका नाम आप की पहचान है, उसी तरह डोमेन  का नाम वेबसाइट की पहचान है। ये एक तरह से पोस्टल एड्रेस है जो ब्राउज़र को वेबसाइट तक पहुँचाने में मदद करता है।

अगर आप DOMAIN NAME  के बिना वेबसाइट खोलना चाहते हैं तो आपको  IP Address टाइप करना पड़ता है। IP Address एक जटिल संख्या है और इसको याद रखना उतना ही मुश्किल है। IP Address का कोई व्यवसाइक महत्व भी नहीं है। वेबसाइट के मार्केटिंग या प्रमोशनल कार्यों के लिए  IP Address का इस्तेमाल  नहीं होता है।

Buying a domain name कोई जटिल प्रक्रिया नहीं है, बल्कि बहुत ही आसान है। लेकिन नाम चुनने में और उसके रजिस्ट्रेशन वक्त जानकर भी गलतियां कर बैठते हैं । इसलिए कृप्या नीचे बताये बातों को ध्यान से पढ़े और तदनुसार  Domain Name का  चयन करें रजिस्ट्रेशन भी सही रजिस्ट्रार के पास करवाएं अन्यथा पछताना पर सकता है।

Domain Name Basics ( बुनियादी बातें )

अगर  Domain Name की संरचना की बात करें तो वो प्रायः ऐसा होता है –  https://minordigit.in या फिर ऐसा -http://minordigit.in या ऐसा – https://www.minordigit.in

आइये  Domain name  के इस संरचना को समझने की कोशिश करते हैं।

http प्रोटोकॉल को इंगित करता है। इसका फुल फॉर्म है – हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल । इसके अलावा और भी प्रोटोकॉल होते हैं जैसे कि ftp जो फाइल ट्रांफर प्रोटोकॉल कहलाता है। https बताता है कि ये एक सुरक्षित प्रोटोकॉल है।

www का मतलब है – वर्ल्ड वाइड वेब। ये एक sub domain की तरह है। कई बार आपको इसकी जगह कुछ और देखने को मिल सकता है।

minordigit ये Domain का असली नाम है। दरअसल में यही नाम आपको ढूढ़ना और निर्णायक तौर पे चयन करना है।

.com – ये एक टॉप लेवल डोमेन ( TLD ) का एक्सटेंशन है। इसके अलावा और भी कई TLD एक्सटेंशन है , जैसे की .org, ,net इत्यादि। दुनियाँ भर में हजारों TLD एक्सटेंशन हैं, पर .COM सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। पूरे दुनिया का 46 प्रतिशत वेबसाइट इसी एक्सटेंशन के साथ है। सभी का पहला प्रयास  .COM लेना ही होता है और इसीलिए हो सकता हैं जो नाम आप इस TLD के साथ लेना चाहते हैं वो पहले से ही कोई और ले रखा हो। ऐसे में आप दूसरे एक्सटेंशन पर विचार कर सकते हैं – जैसे कि .net , .in या कोई और TLD .

Domain Name का चुनाव के वक्त याद रखने वाली बातें

ट्रेड मार्क का उलंघन ना करें – कोई भी ऐसा नाम ना चुने जो पहले के किसी वेबसाइट के नाम से मिलता जुलता हो । ऐसे में आप क़ानूनी दायरे में आ सकते हैं । 

ब्लैक लिस्टेड Domain Name का चयन ना करें – कई नाम पहले से GOOGLE द्वारा ब्लैक लिस्टेड हो सकता है । ये भी  हो सकता है कि ये नाम SPAM DATABASE में लिस्टेड हो। ये आपके वेबसाइट के विश्वनीयता के अनुकूल नहीं है। आपको  बाद में  GOOGLE APPROVAL नहीं मिलेगा । मलतब अगर आप ये DOMAIN NAME लेते हैं तो दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इस नौबत को टालने हेतू आप MWP.com का इस्तेमाल कर सकते हैं , ये आपको बताएगा कि आपका DOMAIN NAME GOOGLE द्वारा ब्लैक लिस्टेड है या नहीं। इसी तरह आप MXToolbox.com का इस्तेमाल करके ये जान सकते है कि कहीं ये SPAM DATABASE का हिस्सा तो नहीं है। 

छोटा और सुन्दर नाम चुने – छोटा और सुन्दर नाम आसानी से याद रहता है । ये आपको ब्रांडिंग में भी सहायक होगा। कोशिश करें कि नाम ऐसा हो जिसका उच्चारण भी आसानी से हो सके। ये जरूरी नहीं है कि नाम में KEY WORD भी हो । GOOGLE , APPLE , YAHOO कई ऐसे नाम हैं जिनका बिज़नेस मॉडल्स उनके नाम से प्रतिबिम्वित नहीं होता है। 

सोशल मीडिया HANDLE का ख्याल रखें – आज के समय सोशल मीडिया के महत्व को नाकारा नहीं जा सकता है। ये ORGANIC TRAFFIC का सबसे बढ़िया स्त्रोत  है और फ्री का MARKTING PLATEFORM भी, इसलिए  कोशिश करें कि नाम ऐसा हो जो सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध हो।   

DOMAIN रजिस्ट्रेशन के वक्त ध्यान देने वाली बातें 

अब बात आती है DOMAIN NAME के रजिस्ट्रेशन की। अगर आपने नाम का चयन कर लिया है तो रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवाने की कोशिश करें ताकि उसे कोई और न ले सके । ये प्रक्रिया दो तरीके से पूरी की जा सकती है। अगर आपका वेबसाइट तैयार नहीं है और उसमे समय लग सकता है तो ऐसे में आप DOMAIN NAME का रजिस्ट्रेशन अभी करवा लें और फिर जब वेबसाइट तैयार हो जाये तो HOSTING PLAN लें । पर अगर आपका वेबसाइट तैयार है तो DOMAIN NAME का रजिस्ट्रेशन HOSTING PLAN के साथ लें , ऐसे में आपको एक DOMAIN NAME एक साल तक के फ्री में मिलता है। लेकिन दोनों प्रक्रिया में कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है , क्योकि ज्यादातर SERVICE PROVIDER आपको आकर्षित करने के लिए खोखले वादे करते है और आपको बाद में ढेर सारे दिक्कतों का सामना करना पर सकता है। 

कीमत और अन्य फीस – पहले साल हर कोई आपको भारी छूट देकर आकर्षित करता है पर RENEWAL कीमत बहुत ज्यादा होता है। चुकि ये प्रक्रिया आपका जीवन भर चलता है , आप सही SERVICE PROVIDER चुन कर काफी पैसे बचा सकते हैं । कुछ SERVICE PROVIDER उस्ताद भी होते हैं। वो शुरू में बहुत बातें छुपा लेते हैं और बाद में आपसे अतिरिक्त कीमत वसूलते हैं।  इसलिए पहले इनके TERM & CONDITIONS को ध्यान से पढ़ें और फिर उसके बाद चुनाव करें। कुछ कंपनियां आपको एक्स्ट्रा TLD बेचने की कोशिश करतें हैं या फिर कुछ ऐसे SERVICES को बेचने की कोशिश करतें हैं  जिनकी आपको कोई जरुरत नहीं । ऐसे में आपको बुद्दिमानी पूर्वक सही रजिस्ट्रार का चुनाव करना है ताकि आप भविष्य में अपने पैसे को बर्बाद होने से बचा सके। 

PRIVACY और DATA सुरक्षा  – रजिस्ट्रेशन के वक्त आप अपनी और अपने कंपनी की जानकारी रजिस्ट्रार को देते हैं । इसकी सुरक्षा के लिए बहुत सारी कंपनी आपसे अतिरिक्त चार्ज लेती है । अगर आपने इस पर ध्यान नहीं दिया तो आप SPAMMER के शिकार बन सकते हैं। कुछ तो आपके बारे की जानकारी मार्केटिंग एजेंसीज को बेच भी देते हैं । ऐसे में आप सतर्क रहें और पहले उनके PRIVACY & DATA PROTECTION POLICIES को ध्यान से पढ़ें और फिर बुद्धिमानी पूर्वक  इनका चुनाव करें। 

FLEXIBILITY और  CANCELLTION नीति – यहाँ आपको कुछ बातों पर धयान रखने की जरुरत है । आपका रजिस्ट्रार FLEXIBLE है या नहीं , आप आसानी से DOMAIN ट्रांसफर कर सकते हैं या नहीं , आप DNS सेटिंग्स चेंज कर सकते हैं या नहीं। या फिर आपका WHOIS DATA गोपनीय है या नहीं। आप इस DOMAIN का मालिकाना नाम बदल सकते हैं या नहीं । आटोमेटिक RENEWAL सुविधा है या नहीं। आप अपने इस आर्डर को कैंसिल कर सकते हैं या नहीं। ऐसी ढेर सारी बातों का ध्यान आपको रखना है। 

तकनिकी सहयोग  – तकनिकी सहयोग की जरुरत सभी को पड़ती है। EXPERT भी इसके अपवाद यही हैं। इसलिए इस चीज की जानकारी पहले ले लें । PHONE सपोर्ट और लाइव चैट सपोर्ट का होना जरुरी है और इसकी जरुरत आपको बार बार होगी। 

हम अपने सर्वेक्षण और अनुभव के आधार पर  निम्न  2 उच्चस्तरीय रजिस्ट्रार के नाम का अनुसंशा करते हैं । ये दोनों रजिस्ट्रार ऊपर कथित  सभी  मापदंडो को पूरित करते हैं ।

NAMECHIP.COM – यह एक ख्याति प्राप्त और विश्वसनीय रजिस्ट्रार है । इसके कीमत काफी आकर्षक और अफोर्डेबल हैं। ये अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा DOMAIN NAME रजिस्टर कर चुके हैं और ये इनके प्रमाणिकता और विश्वनीयता का प्रमाण है ।

NAMECHEAP के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 BIGROCK.COM – यह भी एक ख्याति प्राप्त और विश्वशनीय संस्था है। इसके भी कीमत आकर्षक , अफोर्डेबल  और बजट अनुकूल हैं । इनके पास व्यक्तिगत , छोटे व्यापर , बड़े व्यापर और व्यावसायिक सभी के अनुकूल वेब प्रजेंस के SOLUTIONS उपलब्ध है। ये भी अभी तक 50 लाख से ज्यादा DOMAIN रजिस्टर कर चुके हैं। 

BIGROCK के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अगर आप HOSTING PLAN के साथ अपना DOMAIN रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो इन संस्थाओं के साथ आप जा सकते हैं । इस तरह से आपको एक साल के लिए DOMAIN NAME मुफ्त मैं मिल जायेगा क्यूंकि नीचे दिए हुए तीनो HOSTING PROVIDER के प्लान में  DOMAIN NAME एक साल  के लिए फ्री में दिया जा रहा है। 

BLUEHOST.COM –  एक विख्यात HOSTING PROVIDER संस्था है। इंटरनेट पर इसके बारे में सकारात्मक टिप्पणी की बाढ़ सी है। हर कोई इसकी अनुसंशा करता है। ये अफोर्डेबल भी है। सस्ता भी है । सिर्फ 175 रुपया प्रति माह के दर पर आपको WORD PRESS HOSTING मिल जाता है। और साथ में मुफ्त DOMAIN एक साल के लिए। मतलब सोने पे सुहागा।

BLUEHOST के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

HOSTGATOR.COM – मैंने अपनी पहली वेबसाइट PAISAFILL.COM यहीं पर HOST किया था । पिछले 6 साल में मुझे कभी किसी तरह के परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है। मैं पूरी तरह से सन्तुस्ट हूँ । अभी यहाँ  NORMAL HOSTING  50% और WORDPRESS HOSTING पर 25% की छूट भी मिल रहा है। आप भी विश्वास करके इसका चयन कर सकते हैं । इस छूट के लिए COUPON CODE है  SUNSHINE  इसका उपयोग करके आप इस छूट का लाभ उठा सकते हैं ।

HOSTGATOR के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

BIGROCK.COM- इस संस्था के बारे में मैं पहले ही काफी लिख चूका हूँ। ये सिर्फ DOMAIN रजिस्ट्रेशन के लिए ही विख्यात नहीं है , बल्कि इसके HOSTING PLANS भी काफी आकर्षक है। इसका चयन भी एक बढ़िया निर्णय माना जायेगा ।

BIGROCK के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

उपसंहार 

आपने इस ब्लॉग को अंतिम तक पढ़ा, इसका मतलब है की आप इंटरनेट की दुनिया में आने का विचार रखते हैं। फिर देर कैसी , एक बढ़िया सा DOMAIN NAME चुनिए , रजिस्टर करवाइये , HOSTING PLAN लीजिये और शुरू हो जाइये। इंटरनेट पर लाखों लोग आपकी सोच , विचार और आपके टैलेंट से अवगत होने हेतु बेचैन है। यह एक आमदनी का भी रास्ता खोलेगा। बेहतर कमाई के लिए आज ही शुरू हो जाइये ।

नमस्कार दोस्तों, मैं  बी के मिश्रा, MINORDIGIT.IN का लेखक और संपादक हूँ। रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर मेरी शैक्षणिक योग्यता  है। मैं एक निजी संस्था के अनुशंधान और विकास विभाग में सर्वोच्च पद पर काम करता हूँ और इसीलिए मुझे नयी तकनीक से सम्बंधित चीज़ों को सीखने और उसे लिखने में मज़ा आता है। कंप्यूटिंग और कोडिंग मेरा शौक है और मैं C#, VB.NET तथा PHP का जानकर हूँ। मेरा आपसे वादा है कि हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। कृपया सहयोग बनाये रखें ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *