हम कौन हैं
हमारे वेबसाइट का पता है – https://minordigit.in
टिप्पणियों से सम्बंधित गोपनीयता नीति
जब एक आगंतुक पाठक हमारे किसी आलेख पर टिप्पणी करके अपनी राय जताते हैं तो हम टिप्पणी प्रारूप अनुसार डाटा इक्कठा करते हैं और साथ में उनका IP Address तथा ब्राउज़र User Agent String का भी उपयोग Spam Detection के लिए करते हैं।
आपके Gravatar की उपलब्धता जांचने के लिए आपके ईमेल के साथ एक Hash बनाकर (an Encrypted String) Gravatar Service के साथ साँझा किया जाता है। ताकि आपके टिप्पणी के अनुमोदन के बाद आपके टिप्पणी के साथ आपका तस्वीर भी दृश्यमान हो सके। Gravatar Service की गोपनीयता नीति यहाँ उपलब्ध है-https://automattic.com/privacy/
मीडिया सम्बंधित गोपनीयता नीति
अगर आप कोई तस्वीर वेबसाइट पर डालते हैं तो अन्तर्निहित जगह की जानकारी (EXIF GPS) के साथ तस्वीर न डालें। इस वेबसाइट के आगंतुक तस्वीर को डाउनलोड कर सकते है और साथ में उस तस्वीर के साथ उपलब्ध आपके जगह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कुकीज़ सम्बंधित नीति
अगर आप हमारे वेबसाइट पर कोई टिप्पणी लिखते हैं तो आप अपना नाम, ईमेल और आपके वेबसाइट का नाम इस वेबसाइट के कुकीज़ में Save करने का प्रयाय चुन सकते हैं। ये आपके सुविधा के लिए है। ऐसा करने पर, जब भी आप कोई अन्य टिप्पणी का इजहार करना चाहेंगे , आपको ये सारे विवरण दुबारा नहीं भरना पड़ेगा। ये कुकीज़ एक साल बाद खत्म होगा।
अगर आप हमारे Login पेज पर जाते है तो हम अस्थाई द्वारा ये जानने की कोशिश करते हैं कि आपका ब्राउज़र कुकीज़ स्वीकार करता है या नहीं। इस अस्थाई कुकीज़ में कोई भी व्यक्तिगत डाटा नहीं होता है और ब्राउज़र बंद करते ही ये खत्म हो जाता है।
आपके Login प्रक्रिया में आपके Login की जानकारी और आपका Display स्क्रीन आपके Choice के अनुसार Set करने के लिए कई कुकीज़ की सहायता ली जाती है। Login कुकीज़ दो दिन में खत्म होता है और Screen Choice कुकीज़ साल भर रहता है। अगर आप Remember me का प्रयाय चुनते हैं तो फिर ये Login कुकीज़ दो हफ्ते तक आपको याद रखता है। Logout करने पर लॉगिन कुकीज़ ख़त्म हो जाता है।
अगर आप लेख का संपादन या प्रकाशित करते हैं तो अतिरिक्त कुकीज आपके ब्राउज़र में Save होता है। इस कुकीज में सिर्फ उस आलेख का ID होता है जिसे आप सम्पादित कर रहे हैं। इसमें किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत डाटा नहीं होता है। ये 1 दिन तक रहता है ।
अन्य वेबसाइटों से एम्बेडेड सामग्री
इस वेबसाइट के आलेख में कुछ एम्बेडेड सामग्री हो सकता है – जैसे कि Videos , Images , इत्यादि। एम्बेडेड सामग्री को मूल रूप में ही प्रस्तुत किया जाता है बिलकुल उसी तरह जैसा वो मूलतः अपने Original वेबसाइट पर दिखता या पाया जाता है। अगर आपका हमारे वेबसाइट पर अकाउंट है और आप login कर रखे हैं तो ये वेबसाइट जिसके कुछ सामग्री को हमने एम्बेड किया है आपके बारे में जानकारी ले सकता है, कुकीज़ इस्तेमाल कर सकता है, या फिर आपका उस सामग्री के साथ Interaction प्रक्रिया जानने के लिए कोई अतिरिक्त थर्ड पार्टी सामग्री या टूल्स एम्बेड कर सकता है।
हम आपके डेटा को किसके साथ साझा करते हैं
हम आपके द्वारा प्रदत जानकारी का व्योरा न तो किसीके साथ साँझा करते हैं और न ही किसी मार्केटिंग एजेंसी या अन्य व्यावसायिक संगठनो को बेचते हैं। जब कभी आप पासवर्ड को रिसेट करने का अनुरोध करते हैं रिसेट ईमेल में आपका IP Address सलंग्न होता है।
हम आपका डेटा कब तक बनाए रखते हैं
आपके द्वारा किया हुआ टिप्पणी और इसका Metadata अनिश्चित कालीन तक उपलब्ध रहता है। इसके रहने से आपका कोई भी दुबारा किया हुआ टिप्पणी स्वतः स्वीकृत हो जाता है। उसे moderation कतार में नहीं रखा जाता है।
उन यूजर का, जो अपने आप को हमारे वेबसाइट पर रजिस्टर करते हैं, उतनी व्यक्तिगत जानकारी जितना वो अपने यूजर प्रोफाइल में प्रदान करते हैं, हम स्टोर करके रखते हैं। ये सभी यूजर अपने इस व्यक्तिगत जानकारी को कभी भी देख सकते हैं , एडिट कर सकते हैं या फिर डिलीट भी कर सकते हैं – सिर्फ यूजर नेम नहीं बदल सकते हैं। इस वेबसाइट के प्रशासक भी इस जानकारी को देख या एडिट या फिर डिलीट कर सकते हैं।
आपके डेटा पर आपका क्या अधिकार हैं
अगर इस वेबसाइट पर आपका अकाउंट है या आपने कोई टिप्पणी कर रखा है तो उसकी जानकारी की मांग आप कर सकते हैं। आप अपने व्यक्तिगत जानकारी को ख़त्म करने का अनुरोध भी कर सकते हैं। पर कुछ जानकारी हमें प्रशासनीय, क़ानूनी या सुरक्षा दृश्टिकोण के तहत रखनी पड़ सकती है। वैसे जानकारी को ख़त्म करने का अनुरोध स्वीकार्य नहीं होगा।
हम आपके डाटा को कहाँ भेजते हैं
विज़िटर के टिप्पणियों को स्वचालित स्पैम पहचान सेवा के माध्यम से चेक किया जा सकता है।