सबसे बढ़िया वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कौन सा है।

आप इस पोस्ट को पढ़ने जा रहें हैं – इससे साफ़ है कि आप इंटरनेट की दुनिया में कदम रखना चाह रहे हैं और आप एक बढ़िया वेब साइट होस्टिंग प्रोवाइडर और बढ़िया होस्टिंग प्लान ढूंढ रहे हैं। इस सन्दर्भ में इंटरनेट पर लाखों पोस्ट उपलब्ध है फिर भी अपने मेरे पोस्ट को चुना है – इसके लिए धन्यवाद । साथ ही मेरा वादा है कि चूँकि आपने मेरे ऊपर विश्वास दिखया है, मैं आपको बिना किसी पक्षपात के सभी पक्षों को आपके सामने रखूँगा जिससे आपको सही होस्टिंग चुनने में कोई दिक्कत न हो।

सबसे पहले ये निर्णय जरुरी है कि आपके लिए कौन सा होस्टिंग सही रहेगा और आपका प्रयोजन (Purpose) पूर्णतया परिपूर्ण होगा। वेब होस्टिंग इंटरनेट बिज़नेस का पहला चरण है और सही कहें तो सारा दारोमदार इसी पर निर्भर करता है। आप चाहे कितना भी विज्ञापन या SEO , सोशल मीडिया व अन्य का सहारा ले लें पर अगर आपके वेब साइट का स्पीड, अपटाइम सही नहीं है तो सारा गुड़ गोबर हो जायेगा।

होस्टिंग होता क्या है।

होस्टिंग आपके फाइल्स, पिक्चर और डाटा तो स्टोर करने या संगृहीत रखने का जगह है और ये फाइल्स या पिक्चर या फिर डाटा, लोगों के के लिए सार्वजानिक तौर पर वेब ब्राउज़र द्वारा उपलब्ध होता है।

होस्टिंग कितने प्रकार का होता है।

आइये सबसे पहले देखते हैं कि होस्टिंग होता कितने प्रकार का है। इसे जानने के बाद ही आप निर्णय कर पाएंगे की आप के लिए कौन सा होस्टिंग और तदनुसार कौन सा प्लान उपयुक्त रहेगा।

  1. साँझा होस्टिंग (Shared Hosting) – ये सबसे सस्ता ऑप्शन है। इसमें आप और यूजर के साथ होस्टिंग स्पेस तथा  अन्य रिसोर्सेज को सर्वर पर साँझा करते  हैं। ये आपको होस्टिंग के लिए सभी जरुरी सुविधा उपलब्ध करवाता है और छोटे या मध्यम व्यापर के लिए या फिर ब्लॉग जैसे वेबसाइट के लिए उपयुक्त है। यह एक सस्ता प्रयाय है और इतने काम कीमत पर मिल जाता है कि आप आश्चर्य चकित रह जायेंगे। बाजार में उपलब्ध कीमतों कि चर्चा हम आगे करेंगे।
  2. Virtual Private Server (VPS) – इस प्रकार के होस्टिंग में सर्वर को आभासी (virtually) तौर पर बहुत भागों में बाँट दिया जाता है और एक वेबसाइट के लिए एक अनुभाग प्रदित होता है। यह होस्टिंग का  एक मध्यम प्रकार है या फिर यूँ कहें – साँझा होस्टिंग और समर्पित (dedicated) होस्टिंग के बीच का होस्टिंग है। यह प्रयाय बड़े वेबसाइट के लिए उपयुक्त है और अगर वेबसाइट मालिक अपने होस्टिंग पर पूर्ण स्वामित्व रखना चाहता है तो उनके लिए भी एक सही प्रयाय है। इसमें आपको सर्वर का रुट एक्सेस मिल जाता है जिसके चलते आप किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते हैं। यह SaaS , गेम प्रोवाइडर व अन्य बड़े वेबसाइट के अनुकूल है और Dedicated hosting के जैसा बढ़िया परफॉरमेंस देता  है और विश्वसनीय भी है।
  3. Dedicated server – यह यूँ तो उपर्युक्त अन्य प्रयाय से मॅहगा है पर आपके पास पूर्ण स्वामित्व रहता है। एक तरह से पूरा सर्वर आपके लिए किराये पर है, पर सिर्फ अपना वेबसाइट ही होस्ट कर सकते हैं। यह प्रयाय महगा भी है और खर्चीला भी। इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर अन्य सभी सॉफ्टवेयर आपको खुद इनस्टॉल करने होते हैं, जिनका  लाइसेंस भी लेना होता है। अगर आपकी शुरुआत है तो ये प्रयाय आपके अनुकूल नहीं है।
  4. वर्ड प्रेस होस्टिंग (WordPress Hosting) – यह मुख्य रूप से अपने नामानुसार वर्ड प्रेस के अनुकूल समाधान है और इसको वर्डप्रेस के परफॉरमेंस और उसके सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही उपलब्ध करवाया जाता है। इसमें वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने में ज्यादा मस्सकत नहीं करनी पड़ती है। सिर्फ एक क्लिक से आप वर्ड प्रेस इनस्टॉल कर सकते हैं। यह करीब करीब सांझा होस्टिंग के जैसा ही है और प्रायः वो लोग जो ब्लॉग लिखने के लिए होस्टिंग ले रहे हैं, इसका चयन करते हैं। यूँ कहे कि ये ब्लागरों का पहला पसंद है। इसकी कीमत भी प्रायः साँझा होस्टिंग के बराबर ही होता है।
  5. Cloud hosting – Cloud होस्टिंग VPS के जैसा ही है पर आपका वेबसाइट एक सर्वर न होकर एक  नेटवर्क पर होता है और संयुक्त तौर पर उपलब्ध साधनो का उपयोग करता है। यह एक गूढ़ विषय है और इसकी परिचर्चा में कई ब्लॉग लिखे जा सकते हैं। इसलिए इस प्रयाय पर ज्यादा चर्चा नहीं कर रहा हूँ। यह एक महंगा सौदा भी है।
अगर आप या आपका बिज़नेस नया है, आप Shared Hosting को चुने। ये भी अच्छा काम करता है ज्यादातर वेबसाइट इसी प्लान के तहद होस्टेड होते हैं। जब कभी भी आपके वेबसाइट पर बहुत traffic बढ़ जाये और उपलब्ध साधन कम पड़ने लगे तो आप दूसरे उपयुक्त प्रयाय का चुनाव कर सकते है।

होस्टिंग प्रोवाइडर चुनते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए (Key Feature to Choose Best Hosting Provider)

सही मायने में देखा जाये तो होस्टिंग वो अच्छा है जो सस्ती हो, वेबसाइट स्पीड बढ़िया दे, तकनीकी सहायता उपलब्ध हो और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करे। साथ ही जब ट्रैफिक बढ़े तो उसे सँभालने की सुविधा प्रदान करे। इसके अलावा सारे टूल्स भी उपलब्ध हो जिसकी जरुरत एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने और उसके रख रखाव में पड़ती है – जैसे कि केटेन्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, वेब साइट बिल्डर सॉफ्टवेयर, इत्यादि।

हो सकता है थोड़ा बहुत सर्वे आपने भी कर रखा हो। अगर सतही तौर पे देखा जाये तो सभी होस्टिंग प्रोवाइडर एक जैसा ही दिखते हैं। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि सही मापदंड क्या होना चाहिए। निर्णायक फैसला किन बातों को ध्यान में रखकर लें। शुरुआत में सभी बातों केमद्देनजर रखते हुए फैसला करना आवश्यक है क्योकि एक बार गलत फैसला पड़ेशानी की जड़ है। इसीलिए अपनी अनुशंषा निर्धारित करने से पहले मैंने एक चेकलिस्ट बनाया और उसी के तहद आपको बताऊंगा कि किस होस्टिंग प्रोवाइडर को चुनना बुद्दिमत्ता पूर्ण होगा। आइये एक नजर उस चेकलिस्ट पर डालते हैं।

  1. विश्वनीयता – एक होस्टिंग प्रोवाइडर का विश्वसनीय और भरोसेमंद होना जरुरी है – खासकर गुणवत्ता, परफॉरमेंस, तकनिकी सहयोग और ग्राहक सेवा केंद्र के मामले में। पर ये सारी चीजों को मापना बहुत की जटिल कार्य है। इसीलिए इस पोस्ट में आगे मैं सिर्फ उन होस्टिंग प्रोवाइडर की बात करूँगा जिनको मैं या मेरे फ्रेंड्स इस्तेमाल कर रहे हैं। हालाँकि ग्राहक टिप्पणी और डाटा अवलोकन तथा इन दोनों के आधार पर निकला हुआ निष्कर्ष काफी हद तक निर्णय करने में सहायक होता है। मेरी अनुशंषा का एक आधार ये भी होगा।
  2. नियम और शर्तें – किसी भी होस्टिंग प्रोवाइडर को ज्वाइन करने से पहले उनका नियम और शर्तों को जरूर पढ़ लें। क्योंकि आप जिससे जुड़ने जा रहे हैं आगे हमेशा इसी नियम और शर्त का हवाला देगा। ऐसे में इसकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए। नियम और शर्त के साथ इनकी पैसे वापसी की शर्तें लिखी होती है। जहाँ पर पैसे वापसी का प्रयाय है वहां से आप तसल्ली के साथ प्लान ले सकते हैं और यहाँ आप अपना साइट होस्ट करके देख सकते हैं। अगर पसंद नहीं आया या फिर अगर उनके वादे झूठे हैं, या फिर अपने प्लान को अपग्रेड करना चाहते हैं तो पैसे वापसी का विकल्प तो है ही।
  3. कीमत और भुगतान का प्रयाय – सस्ते में अच्छा खरीदना बुद्धिमत्ता का प्रतीक है। कुछ होस्टिंग प्रोवाइडर मार्केटिंग के लिए बुनयादी फीचर्स  को आकर्षक कीमत पर उपलब्ध करवाते हैं पर अन्य फीचर्स के लिए अतिरिक्त कीमत की मांग करते हैं। ऐसे में आपको निर्णय लेने से पहले ही ध्यान से देखना है कि जो प्लान आप चुन रहे हैं वो हमारी सारी आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है या नहीं। साथ ही आप ये भी देखें कि इनके पास भुगतान के कौन कौन से प्रयाय हैं और ये प्रयाय आसान तथा सुरक्षित है या नहीं।
  4. पैसे वापसी की गारंटी – यह बहुत ही जरुरी है। इसके बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं। दरअसल एक सामान को जब आप खरीदते हैं, तो उसके सारे फीचर्स को आप देख परख सकते हैं। लेकिन यहाँ देखने को कुछ भी नहीं है। आपसे जो वादा किया जाता है उसी पर विश्वास करके प्लान लेना पड़ता है। और मन में एक सवाल बना रहता है कि कहीं हम ठगे तो नहीं जा रहे हैं। ऐसे में पैसे वापसी कि गारंटी आपको एक तसल्ली देता है और आप बेझिझक प्लान को  खरीदते हैं और अवलोकन करते हैं।
  5. तकनीकी सहायता – अतिआवश्यक। इसके बगैर तो आप अपना वेबसाइट चला ही नहीं पायेगें – खासकर साँझा होस्टिंग के प्रयाय में। आपको समय के साथ बहुत से ऐसे मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जिनकी परिकल्पना हम नहीं कर सकते है। जाहिर है हम लोग नेटवर्क इंजीनियर नहीं हैं और सर्वर हमारे कण्ट्रोल में भी नहीं है। इसलिए तकनीकी सहायता के बगैर कोई प्लान लेना मूर्खता है।
  6. सर्वर की सक्रियता – थोड़ी देर भी अगर आपका वेबसाइट नहीं चल रहा हो, सर्वर डाउन हो तो इसका खामियजा आपको भी भुगतना पड़ता है। उतना देर या तो आपका उत्पाद क्षमता कम हो जाता है या फिर आपकी बिक्री कम हो जाती है। एक होस्टिंग प्रोवाइडर का सर्वर हमेशा सक्रिय होना चाहिए। किसी मेंटेनेंस की जानकारी पहले से होनी चाहिए ताकि आप समय रहते अपने ग्राहकों को बचा कर रख सकते हैं।
  7. बैकअप की गारंटी – अगर आपका होस्टिंग प्रोवाइडर बैकअप की सुविधा नहीं देता है तो आपका सारा किया धरा एक दिन मिट्टी में मिल जायेगा और आप हाथ मलते रह जायेंगे। सर्वर क्रैश होना कोई आश्चर्य जनक नहीं है और ऐसे में अगर बैकअप नहीं है तो दोबारा आप उसे अपलोड नहीं कर सकते है और सारा काम फिर से करना पर सकता है। वैसे इन मुसीबतों से बचने के लिए होस्टिंग प्रोवाइडर पर आश्रित न रह कर , बैकअप खुद भी लेते रहना चाहिए।  यह अत्यंत जरुरी है।
  8. SSL – आज कल बहुत होस्टिंग प्रोवाइडर SSL(secured server) की सुविधा मुफ्त में देते हैं। SSL हमारे वेबसाइट और विजिटर दोनों को सुरक्षा प्रदान करता है। अगर ये मुफ्त  में मिलता है तो कुछ पैसे की बचत हो जाती है अन्यथा साल दर साल इसपे पैसे खर्चने होंगे।
  9. विस्तार अनुकूल – समय के साथ हमारे वेबसाइट का विस्तार हमारी मनोकामना होती है और हमारी मेहनत तथा  ईश्वर की अनुकम्पा से अगर विस्तार मिलती है तो होस्टिंग प्रोवाइडर इस विस्तार को स्पोर्ट करता है या नहीं यह एक विचारणीय सवाल है। कुछ होस्टिंग प्रोवाइडर ट्रैफिक के बढ़ने पर अपना डिमांड बढ़ा देते हैं और फिर हमारे पास उस कीमत को अदा करने के सिवाय और कोई चारा नहीं होता है। यह एक मुख्य विचारणीय विन्दु है। इसका ध्यान प्लान लेते समय जरूर रखें।
  10. मुफ्त डोमेन – बहुत से होस्टिंग प्रोवाइडर पहले साल के लिए डोमेन रजिस्ट्रेशन मुफ्त में देते हैं और इस तरह से आपका कुछ बचत हो जाता है।
  11. उपलब्ध टूल्स – आपको समय के साथ बहुत सारे टूल्स की जरुरत पड़ती है – जैसे कि वेबसाइट बिल्डर। प्लान लेते समय इसपर भी नज़र रखें ताकि समय आने पर और पैसे न खर्चने पड़े।
  12. डेटाबेस की उपलब्धता – प्लान के साथ डेटाबेस की सुविधा है या नहीं और अगर है तो कितने डेटाबेस और कितने बड़े डेटाबेस की सुविधा है ये भी देखना जरुरी है। इसका निर्णय आपको अपने डेवलपर से बात करके लेना पड़ेगा। अगर आपका वेबसाइट स्थैतिक है तो आपको शायद डेटाबेस की जरुरत नहीं पड़ेगी। पर अगर डायनामिक है तो आपको डेटाबेस की खास जरुरत पड़ने वाली है। आप अगर खुद डेवलपर हैं तब तो ये सारी बातें आपको पता ही होगा, पर अगर नहीं  तो आपको आपका डेवलपर बताएगा कि कौन से और कितने  डेटाबेस कि जरुरत है।
  13. ईमेल होस्टिंग की सुविधा – समय के साथ आपको प्रोफेशनल ईमेल की जरुरत महसूस होगी। कुछ होस्टिंग प्रोवाइडर ईमेल होस्टिंग की सुविधा देते है और कुछ अलग से चार्ज करते है। जो ये सुविधा देते है उनमें भी कुछ सीमित नंबर तक देते हैं और कुछ असीमित। इसलिए प्लान का निर्णय करने से पहले इसे भी ध्यान में रखें । इसके अलावा ईमेल भेजने का रोज का कोटा भी कुछ होस्टिंग प्रोवाइडर ने सीमित कर रखा है।

अति जरुरी बात : ऊपर के सभी बातों से पहले आपको ये देखना है कि आपको किस प्लेटफार्म पर होस्टिंग लेना है – WINDOWS या LINUX पर। यह आपके इस प्लान पर निर्भर करता है कि आपने प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कौन सा चुना है। अगर आपका वेबसाइट dotNET का उपयोग कर रहा है तो आपको Windows Hosting लेना पड़ेगा क्योकि Linux Hosting पर dotNET वेबसाइट नहीं चलेगा। दोनों होस्टिंग का रेट अलग अलग है इसलिए पहले होस्टिंग प्लेटफार्म का निर्णय करना पड़ेगा, फिर उपर्युक्त विन्दुओं पर विचार करते हुए होस्टिंग प्रोवाइडर और होस्टिंग प्लान का चुनाव करना पड़ेगा।

आप इस विषय पर ढेर सारे आलेख पढ़े होंगे, मैंने भी पढ़ा है। पर आगे जो अवलोकन मैं लिखने वाला हूँ शायद अन्य आलेखों से अलग पाएंगे। ऐसा इस लिए है कि मैं सिर्फ उनके बारे में लिखूंगा जिनको मैंने आजमा रखा है। मैं पिछले 20 सालों से इंटरनेट से जुड़ा हुआ हूँ और तक़रीबन 10 डोमेन रख रखा हूँ। होस्टिंग भी अलग अलग है। उदाहरण के तौर पर PAISAFILL.COM मैंने hostgator पर होस्ट कर रखा है और ये वेबसाइट HOSTINGRAJA पर। इसका इंग्लिश संस्करण MINORDIGIT.COM मैंने अलग होस्ट कर रखा है। सुरक्षा दृश्टिकोण को  ध्यान  में  रखते  हुए  सभी डोमेन का विस्तार वर्णन संभव नहीं है पर इसी अनुभव का उपयोग करते हुए आज मैं उन सारे होस्टिंग प्रोवाइडर का अवलोकन करूँगा जिन्हे मैं इस्तेमाल कर रखा हूँ। 

india.to

यह एक सबसे सस्ता होस्टिंग प्रोवाइडर है। आपने शायद इसका नाम भी नहीं सुना होगा पर मैं आपको बता दूँ कि मैं सारा डोमेन यहीं से खरीदता हूँ। पिछले 2o साल से मैं इसके सर्विस का उपयोग करता आ रहा हूँ और मुझे कभी भी निराश होना पड़ा और न ही किसी असुविधा का सामना करना पड़ा है। भुगतान की सारी सुविधा उपलब्ध है – आप क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य विकल्पों का उपयोग कर सकते है। रिन्यूअल के वक्त आपको समय रहते बार बार आगाह करते रहते है ताकि आप समय से अपना डोमेन या होस्टिंग का रिन्यूअल करवाते रहें।

अगर इसके प्लान, गुणवत्ता और परफॉरमेंस की बात करें तो उसपर भी खड़ा उतरता है पर मेरी अनुसंशा उस तरह के वेबसाइट के लिए खास तौर पर है जिसमे सिर्फ स्थैतिक पेज हैं। बिज़नेस वेबसाइट या ईकॉमर्स वेबसाइट के लिए उपयुक्त होस्टिंग की चर्चा आगे करूँगा। इनके पास windows और Linux दोनों होस्टिंग उपलब्ध है और इनका प्लान क्रमशः Rs 699/year और Rs799/year से शुरू है। WordPress managed होस्टिंग भी उपलब्ध है।  शुरुआती  दौर में इसको चुन सकते हैं पर ट्रैफिक बढ़ने पर आपको दूसरा प्रयाय लेना पड़ेगा।
india.to के बारे में और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

जैसा कि में पहले बता रखा हूँ,  यह वेबसाइट जिसे आप अभी पढ़ रहे हैं, यानि कि minordigit.in, hostingraja पर ही होस्टेड है। ऐसे में आप खुद इस होस्टिंग प्रोवाइडर का परफॉरमेंस माप सकते हैं। मैंने जब से इसे होस्ट किया है, किसी भी तरह की परेशानी अभी तक नहीं आयी है। इसीलिए यह एक अच्छा प्रयाय है और आप इसे बेझिझक चुन सकते हैं। पर अगर आपका वेबसाइट dotNET का उपयोग कर बनाया हुआ है फिर आपके लिए ये विकल्प उपयोगी नहीं है। Linux पर सारे विकल्प  – जैसे कि Shared Hosting, WordPress Hosting, Dedicated Hosting, VPS इत्यादि अति आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है , लेकिन Windows Server के साथ इनके प्लान्स औरों से महगे हैं।

अगर  प्लान्स की बात करूँ तो इनके पास छोटे से बड़े, सभी तरह के प्लान्स उपलब्ध है। Rs 85 प्रति  महीना से इनका कीमत शुरू होता है जिसमे कि 5 वेबसाइट होस्ट करने का प्रावधान है। लेकिन चूँकि ये एक शुरूआती प्लान है, इसमें bandwidth कम है , वेबसाइट बिल्डर भी नहीं है। पर दूसरे प्लान्स के साथ सारे लिमिटेशंस ख़त्म हो जाते हैं और अति आकर्षक कीमत पर आपको सारी सुविधा प्रदान करता है। एक और मजेदार बात ये है कि यहाँ का सारा होस्टिंग SSD पर है जिससे आपको स्पीड अच्छा मिलता है।

यहाँ पर कुछ प्लान्स के साथ आपको डोमेन भी फ्री में मिलता है। ऐसे में पहले साल के लिए थोड़ी बचत हो जाती है।
Hostingraja.in के बारे में और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

BigRock  अग्रिम होस्टिंग प्रोवीडरों में से एक है। इनका अनुभव होस्टिंग के सभी क्षेत्रों में है – जैसे कि डोमेन रजिस्ट्रेशन, वेब होस्टिंग, ईमेल होस्टिंग, VPS इत्यादि। साथ ही सभी तरह के वैल्यू एडेड सर्विस – जैसे कि WHOIS , DNS मैनेजमेंट , प्रीमियम डोमेन कि विक्री – यानि कि सर्व गुण सपन्न । इसके अलावा व्यापक ग्राहक सेवा भी उपलब्ध है।

इनके अनुसार ग्राहक का दिल जीतना इनका प्रथम ध्येय है और इसीलिए इनकी प्राथमिकता बिना किसी गोपनीय शर्तों के ईमानदारी पूर्वक सस्ती प्लान उपलब्ध करवाना है। पूरे विश्व में इन्होंने अपनी पारदर्शिता के बदौलत लाखों ग्राहकों का दिल जित रखा है। आइये इनके द्वारा प्रदत सेवाओं पर एक नजर डालते हुए इनका अवलोकन करते हैं।

  1. डोमेन रजिस्ट्रेशन – डोमेन कि महत्ता से तो आप लोग वाकिफ होंगे ही। इनके प्रकाशित पालिसी अनुसार, ये डोमेन सम्बंधित सभी सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं। इनका सस्ता प्लान और ग्राहकों के प्रति प्रतिबध्त्ता इनकी पहचान है। डोमेन नेम की उपलब्धता , रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर तथा इससे सम्बंधित पुरे रात दिन  ग्राहक सेवा इनका प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है।  ये सभी तरह के TLD उपलब्ध करवाते हैं। इनके पास न सिर्फ TLD जैसे कि .com, .in, .biz, .org, .me, .info, .net इत्यादि वल्कि gTLD और ccTLD का भी विशाल रेंज उपलब्ध है।
  2. वेब होस्टिंग – व्यापक अनुभव तथा विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रचर के चलते यह एक अति विश्वशनीय श्रेणी में प्रतिष्ठित होस्टिंग प्रोवीडरों में से एक है। अबतक लगभग 2ooooo वेबसाइट कर चुके हैं। वेब होस्टिंग का सभ रेंज इनके पास उपलब्ध है – जैसे कि Linux Hosting, Windows Hosting, WordPress Hosting, Joomla Hosting, E-Commerce Hosting, इत्यादि। यहाँ पर किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में बना वेबसाइट होस्ट किया जा सकता है और सभ के लिए तकनिकी सहायता उपलब्ध है। इनकी ख्याति का सबूत विश्व भर में फैले ग्राहक हैं जो इसके प्रमाणिकता और गुणवत्ता का लोहा मानते हैं। अगर आपका वेबसाइट इनके पास होस्टेड है तो आपके डाटा की सुरक्षा, और रिकवरी तथा सर्वर का देखरेख इनकी जिम्मेवारी है।
  3. ईमेल होस्टिंग – प्रोफेशनल ईमेल और इसका सुचारु  रूप से परिचालन एक व्यापर के लिए कितना जरुरी है, आप इस बात को बखूबी समझते होंगे। एक तरह से प्रोफेशनल ईमेल हर बार, जब आप मेल भेजते हैं – आपके व्यापर को विज्ञापित करता है। इसलिए इसका महत्व बहुत ज्यादा है और इसे किसी भी सूरत में अनदेखा नहीं किया जा सकता है। BIGROCK के पास आधुनिक तकनीक है और जरुरत पड़ने पर पूर्णरूपेण आपको हर तरह का सपोर्ट उपलब्ध करवाते है। और यही कारण है कि लगभग 10 लाख ईमेल होस्टिंग इनके पास है। इनके पास छोटे से बड़े व्यापारों के लिए ईमेल का प्लान है। आप चाहें तो 2 GB प्रति ईमेल स्टोरेज फैसिलिटी ले सकते हैं। Anti-Virus और Anti-Spam से सुरक्षा का भी प्रावधान है।
  4. वेबसाइट बिल्डर – एक अच्छे डोमेन और अच्छी होस्टिंग के साथ साथ आपका वेबसाइट रोचक, आकर्षक और इनफार्मेशन से परिपूर्ण होना चाहिए। अगर आपको अपना वेबसाइट खुद बनाना है तो इनके पास पावरफुल वेबसाइट बिल्डर भी है जो आपको वेबसाइट बनाने में हर तरह से मदद करता है। इस वेबसाइट बिल्डर सॉफ्टवेयर में विभिन्न प्रकार का टूल्स और टेम्पलेट उपलब्ध है जो आपको एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने में मदद करेगा।

BigRock.in के बारे में और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Hostgator दुनिया की बड़ी होस्टिंग प्रोवाइडरों में एक है। इनकी गुणवत्ता अपने आप सिद्ध है। कीमत भी काफी कॉम्पिटिटिव है। मात्र Rs 99/ महीना से इनका प्लान शुरू हो जाता है और वो भी सारी गुणवत्ता के साथ। इस प्लान में अनलिमिटेड स्टोरेज , अनलिमिटेड बैंडविड्थ और साथ ही 24×7 का ग्राहक सेवा । वैसे इनके सारे प्लान 45 दिनों की पैसा वापसी की गारंटी के साथ आता है – मतलब कि आप किसी भी प्लान का परीक्षण 45 दिनों तक कर सकते हैं और अगर पसंद नहीं आया तो पैसे वापस।

वैसे में फिर से आपको बता दूँ कि HostGator को मैं पिछले 6 साल से उपयोग कर रहा हूँ। मेरा एक अन्य वेबसाइट Paisafill.com यही पर होस्टेड है। और मुझे कोई खास मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा है। आप भी वहां विजिट करके अपने तरह से अवलोकन कर सकते हैं।

आइये इनके पास उपलब्ध सुविधाओं पर एक नज़र डालते हैं।

  1. डोमेन रजिस्ट्रेशन – अन्य की तरह ये भी सारे डोमेन रजिस्टर करवाते हैं । जैसा कि मैंने इनके परिचय वाक्य के दौरान बताया, इनका कीमत काफी कॉम्पिटिटिव है और साथ में बेजोड़ ग्राहक सेवा। इनके पास भी सारे TLD , ccTLD और gTLD रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।
  2. वेब होस्टिंग – इनके पास भी सभी तरह के होस्टिंग उपलब्ध है। साँझा होस्टिंग काफी अच्छा और सस्ता प्रयाय है। वल्कि सिर्फ रु 99 प्रति महीना पर आपको असीमित स्टोरेज और असीमित बैंडविड्थ मिलता है। सही मायने में यह अद्वितीय है। इनके पास Windows और Linux दोनों सर्वर है जिसपर आप किसी भी तरह की होस्टिंग , जैसे कि Shared Hosting , VPS , Dedicated Hosting , Cloud , WordPress Hosting , ले सकते हैं। इनके होस्टिंग के साथ असीमित ईमेल, असीमित sub domain का भी प्रावधान है। इसके अलावा आप इनके ईमेल सर्वर से रोज 450 ईमेल मार्केटिंग के लिए भी भेज सकते हैं।
  3. ईमेल होस्टिंग – ईमेल होस्टिंग कि सुविधा भी उपलब्ध है। गुणवत्ता और सक्रियता बेजोड़ है और आपको कभी भी कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है।
  4. वेबसाइट बिल्डर – बहुत ही आसानी के साथ इनका ये सॉफ्टवेयर उपयोग करके आप एक आकर्षक वेबसाइट बना सकते हैं। आपको डेवलपर कि कोई जरुरत नहीं महसूस होगी।

HostGator दुनिया कि जानी मानी होस्टिंग कंपनी है और कई अवार्ड अपने नाम कर रक्खी है। इनका सर्वर इंडिया में भी installed है जिससे आपको स्पीड भी अच्छी मिलती है।
HostGator.in के बारे में और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

वर्डप्रेस द्वारा अनुसंशित होस्टिंग प्रोवाइडर

अब में तीन ऐसे होस्टिंग प्रोवाइडर की बात करने जा रहा हूँ जिनकी अनुसंसा वर्डप्रेस करती है। अगर आप एक ब्लॉगर हैं या ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करने वाले है तो आपको वर्ड प्रेस की लोकप्रियता और उनकी गुणवत्ता जरूर पता होगा। उनकी अनुसंशा प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं है। कई माप दंडों पर खड़े उतरने के बाद ही एक होस्टिंग प्रोवाइडर अपने लिए वर्डप्रेस से अनुसंशा प्राप्त कर सकता है।


Bluehost भी वर्ल्ड की जानी मानी होस्टिंग प्रोवाइडरों में से एक हैं। इनके सभी प्लान के साथ एक साल के लिए डोमेन फ्री में मिलता है। इसके अलावा 1 क्लिक वर्डप्रेस इंस्टालेशन , आटोमेटिक अपडेट और वर्डप्रेस स्टेजिंग की सुविधा उपलब्ध है। ग्राहक सेवा बेजोड़ है। यहाँ भी होस्टिंग से रिलेटेड सभी प्रावधान मौजूद है – जैसे कि शेयर्ड होस्टिंग, VPS , डेडिकेटेड सर्वर, ईमेल, FTP , के अलावा वर्डप्रेस होस्टिंग के लिए तो मशहूर है ही। इनका प्लान 175 रु प्रति महीना से शुरू होता है ।
Bluehost.in के बारे में और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
DreamHost
Dreamhost का tagline ही है fast , Secure and always up मतलब एक लाइन में इन्होने अपनी सारी बात कह दिया। वर्डप्रेस के मापदंडों पर खड़ा उतड़ने वालों में एक ये भी हैं। पिछले 10 सालों से ये वर्डप्रेस मैनेज्ड होस्टिंग प्रदान कर रहे है। यहाँ सर्वर पर आपका पूरा कण्ट्रोल है और इनका अनुभवी ग्राहक सेवा सपोर्ट टीम आपके सभी समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहता है। इनके भी सभी प्लान के साथ एक साल के लिए डोमेन फ्री में मिलता है। इसके अलावा 1 क्लिक वर्डप्रेस इंस्टालेशन , आटोमेटिक अपडेट और वर्डप्रेस स्टेजिंग की सुविधा  यहाँ भी उपलब्ध है। यहाँ भी होस्टिंग से रिलेटेड सभी प्रावधान मौजूद है – जैसे कि शेयर्ड होस्टिंग, VPS , डेडिकेटेड सर्वर, ईमेल, FTP , इत्यादि । इनका प्लान $2.59 प्रति महीना से शुरू होता है ।
DreamHost.com के बारे में और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
SiteGround
SiteGround आपको विशेष तकनीक उपलब्ध करवाता है जिसके तहद वर्डप्रेस वेबसाइट का रख रखाव आसान हो जाता है। One-Click install , Managed अपडेट, WP -CLi , वर्ड प्रेस स्टेजिंग और GIT Integration सब कुछ यहाँ आसानी से कर सकते हैं। इनके अनुभवी और वर्डप्रेस के जानकर तकनिकी सपोर्ट अधिकारी दिन रात आपकी सेवा में उपलब्ध हैं। Speed इनका प्राइम Concern है और इसलिए ये वो सारे टूल्स उपयोग करते जो आपके वेबसाइट को Speed प्रदान करता है – जैसे कि NGINX-based caching, SSD-drives, PHP 7, CDN, HTTP/2. इनकी सुरक्षा अद्वितीय है और आपके वेबसाइट को हैक होने से बचाता है। वर्डप्रेस के मापदंडों पर खड़ा उतड़ने वालों में एक ये भी हैं यहाँ  भी 1 क्लिक वर्डप्रेस इंस्टालेशन , आटोमेटिक अपडेट और वर्डप्रेस स्टेजिंग की जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है। होस्टिंग से रिलेटेड सभी प्रावधान – जैसे कि शेयर्ड होस्टिंग, VPS , डेडिकेटेड सर्वर, ईमेल, FTP , इत्यादि यहाँ भी मौजूद है। इनका प्लान $4.99 प्रति महीना से शुरू होता है ।
SiteGround.com के बारे में और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

अभी तक हमने होस्टिंग से सम्बंधित सभी पहलुओं देखा और परखा, साथ ही होस्टिंग प्रोवाइडर की भी बात की। अब सवाल उठता है की सबसे बढ़िया कैसे चुने। अभी मैं अपने अनुशंसा से पहले एक बात और कहना चाहूंगा। एक बात तो तय है कि हमें अभी शेयर्ड होस्टिंग पर ही जाना है। इसलिए खासकर शेयर्ड होस्टिंग की सुरक्षा से जुड़े मामले पर एक नज़र डालना अति आवश्यक है।   

शेयर्ड होस्टिंग में सुरक्षा से जुड़े मामले (Security concerns for shared hosting)

  1. वेबसाइट हैकिंग – रक्षा जोखिम शेयर्ड होस्टिंग में बहुत ज्यादा है, क्योकि आपका वेबसाइट शेयर्ड बेसिस पर अन्य वेबसाइट के साथ होस्ट है। ऐसे में अगर सर्वर हैक होता है तो उसका प्रभाव आपके वेबसाइट पर भी आएगा। ऐसे में आपके द्वारा लिया गया कोई भी सुरक्षा उपाय पर्याप्त नहीं है और आपको हैकर से बचा नहीं सकता है।
  2. Shared IP address – प्रायः सभी वेबसाइट, जो शेयर्ड होस्टिंग के तहद एक सर्वर पर होस्टेड है, एक ही IP Address का इस्तेमाल करता है। ऐसे में अगर कोई अन्य वेबसाइट भी कोई गलत काम करता है – जैसे कि Spam Mail या कोई अन्य फिर क़ानूनी काम, तो ये IP Address blacklist हो सकता है या ब्लॉक हो सकता है या फिर सर्च इंजन के रैंकिंग में नीचे जा सकता है और इसका खामियाजा उन सभी को भुगतना पड़ता है जो यहाँ पर होस्टेड है।
  3. परफॉरमेंस – कई होस्टिंग कंपनी एक सर्वर पर सैकड़ों या कोई तो हजारों वेबसाइट होस्ट कर देते हैं। सीमित प्रावधान होने के कारण जब किसी एक वेबसाइट कि लोकप्रियता और ट्रैफिक बढ़ती है तो दूसरों के परफॉरमेंस पर असर डालता है। और दूसरे वेबसाइट का स्पीड धीमा हो जाता है। साथ ही इन सभी वेबसाइट का सुरक्षा प्रबंध पर्याप्त नहीं होता है। मतलब एक सर्वर पर जितने सारे वेबसाइट उतना ही ज्यादा हैकर के लिए मौका।
  4. Shared network facing services  – शेयर्ड होस्टिंग में होस्टिंग के साथ साथ कई अन्य प्रकार की सुविधा भी प्रदान की जाती है – जैसे कि वेब, मेल, FTP , और Databse। ये सारी सर्विसेस  Open Port द्वारा तामील होती है। पर ये सारे खुले पोर्ट लोंगो को अनुचित लाभ का मौका देती है। Firewall द्वारा इन पोर्टों को प्रतिबंधित तो कर सकते हैं पर शेयर्ड होस्टिंग में ये प्रतिबन्ध ज्यादा असरदार नहीं होता है क्योकि एक ही सर्वर से कई तरह के चीजें होस्ट होती है और सभी का सही तरह से परिचालन मुक़्क़र्र करना होता है। हैकर होस्टिंग सर्वर के खुले पोर्ट को आसानी से स्कैन कर सकता है। Unix में ऐसे प्रोग्राम उपलब्ध हैं जो ये काम कर सकता है। हैकर इन जानकारी को कैसे इक्क्ठा करते है और कैसे उनका इस्तेमाल करते हैं, इसकी गहराई में जाना जरुरी नहीं है पर इतना जानना जरूरी था कि ये काम भी होता है।

शेयर्ड होस्टिंग से जुड़े सुरक्षा जोखिमों के बारे में बात करने का मतलब ये नहीं था कि शेयर्ड होस्टिंग को न चुना जाये। शुरुआत हर कोई इसी से करता है पर ऊपर वर्णित मामलों को ध्यान में रखते हुए होस्टिंग प्रोवाइडर का चुनाव करना होता है। एक अच्छा होस्टिंग प्रोवाइडर वही है जो इन सब मामलों से आपको सुरक्षित रखे। हमारी अनुशंसा भी इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए है और निम्न प्रकार से है। इस अनुशंसा में खासकर उन प्रोवाइडरों को अनुशंसित किया गया है जिनका सर्वर और ग्राहक सेवा केंद्र इंडिया में है ताकि आपको स्पीड भी अच्छा मिले और प्रॉब्लम आने पर तकनीकी सहायता भी।

पसंद क्रम होस्टिंग प्रोवाइडर कीमत Visit Link
पहला BlueHost 175 रु प्रति महीना BlueHost
दूसरा HostGator 99 रु प्रति महीना HostGator
तीसरा BigRock 68 रु प्रति महीना BigRock
चौथा HostingRaja 85 रु प्रति महीना HostingRaja

उपसंहार

मैंने होस्टिंग से जुड़े सारे छोटे बड़े मसलों को आपके सामने रख कर सबसे बढ़िया होस्टिंग प्रोवाइडर चुनने की कोशिश की है। इस पोस्ट में मैंने सिर्फ उन होस्टिंग प्रोवाइडरों को चर्चा में शामिल किया जिन्हे मैं या तो आजमा रखा हूँ या फिर किसी प्रतिष्ठित संसथान द्वारा अनुशंसित है। आने वाले समय में औरों का भी अवलोकन करूँगा और तदनुसार आपके सामने पक्ष विपक्ष को रखूँगा। फिलहाल इतना ही । आप मेरे चारों अनुशंसित होस्टिंग प्रोवाइडर में से किसी एक को चुन सकते हैं या फिर दोस्त या रिश्तेदारों को रेकमेंड कर सकते है। यकीन मानिये, आपको अपने चुनाव पर फक्र महसूस होगा।

नमस्कार दोस्तों, मैं  बी के मिश्रा, MINORDIGIT.IN का लेखक और संपादक हूँ। रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर मेरी शैक्षणिक योग्यता  है। मैं एक निजी संस्था के अनुशंधान और विकास विभाग में सर्वोच्च पद पर काम करता हूँ और इसीलिए मुझे नयी तकनीक से सम्बंधित चीज़ों को सीखने और उसे लिखने में मज़ा आता है। कंप्यूटिंग और कोडिंग मेरा शौक है और मैं C#, VB.NET तथा PHP का जानकर हूँ। मेरा आपसे वादा है कि हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। कृपया सहयोग बनाये रखें ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *