वर्ड प्रेस पोस्ट या पेज को पासवर्ड सुरक्षा कैसे प्रदान करें।

पासवर्ड हमें हर तरह से सुरक्षित रखता है। अपने डाटा, पर्सनल इनफार्मेशन, ऑनलाइन बैंकिंग , इत्यादि सभी जगहों पर इसकी जरुरत पड़ती है। यानि कि ये डिजिटल दुनिया का सबसे बड़ा और एक मात्र अस्त्र है। जाहिर है कभी आपको अपने ब्लॉग पेज को भी सुरक्षित करने की जरुरत मासूस हुई होगी। आप अपने किसी ब्लॉग पोस्ट को या फिर किसी ब्लॉग पेज को सार्वजानिक नहीं रखना चाहते होंगे। खास कर जब आप सब्सक्रिप्शन बेस्ड कंटेंट उपलब्ध करवाते हैं या प्रतिबंधित डाउनलोड का ऑप्शन रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने पोस्ट को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित करना होगा। मजेदार बात ये है कि वर्ड प्रेस में इसकी सुविधा उपलब्ध है।

पासवर्ड एक छोटा सा शब्द है पर काफी रोचक और गूढ़ है। पासवर्ड से जुड़ी छोटी – बड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया जरूर पढ़ें – पासवर्ड क्या होता है ,अपने डाटा और पासवर्ड को कैसे पूर्ण सुरक्षित रख सकते हैं।

 

वर्ड प्रेस पोस्ट में पासवर्ड कैसे डालें

आइये जानते हैं कि वर्ड प्रेस पोस्ट या पेज को सुरक्षित करने के लिए पासवर्ड कैसे डालते हैं।

सबसे पहले आप अपने उस पोस्ट या पेज को एडिट के लिए खोलें।

अपने डैशबोर्ड पे दाहिने तरफ देखें। और PUBLISH SECTION ढूंढें। सम्बंधित चित्र आपके सहयोग के लिए नीचे प्रस्तुत है।

VISIBILITY के बगल में EDIT लिंक को क्लिक करें। यह SECTION नीचे के चित्रानुसार तब्दील हो जायेगा।

अब आप PASSWORD PROTECTED का प्रयाय चुन कर इच्छानुसार पासवर्ड डाल दें और OK बटन दबा दें।

मुबारक हो। अब आपका पोस्ट या पेज पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो गया है। यह अब सुरक्षित है और सभी जगह जहाँ भी इस पोस्ट या पेज का लिंक आएगा, साथ में PROTECTED लिखा आएगा। जब भी कोई पाठक इसे क्लिक करेगा तो नीचे के चित्रानुसार PASSWORD की मांग की जाएगी और सही पासवर्ड डालने के बाद ही पोस्ट या पेज खुलेगा।

इस तरह से आप अपने किसी ख़ास पोस्ट या पेज को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित कर सकते हैं।

वर्ड प्रेस पेज को प्राइवेट कैसे बनायें।

जैसा की आपने देखा – PUBLISH सेक्शन में जब VISIBILITY के बगल वाले EDIT को क्लिक करते हैं तो PRIVATE का भी ऑप्शन आता है। अगर आप PRIVATE का ऑप्शन लेते हैं तो ये पोस्ट या पेज लिस्ट में तो आता है पर जब आप उस लिंक को क्लिक करेंगे तो ERROR 404 PAGE NOT FOUND का  मैसेज आता है। इस तरह से आप अपने पोस्ट या पेज को PRIVATE बना कर रख सकते हैं।

अपने खास पोस्ट को मुख्य पृष्ठ पर कैसे बनाये रखें।

इसी तरह इसी सेक्शन में एक और ऑप्शन आता है – STICK ON FIRST PAGE . ये भी बहुत काम का है। इस ऑप्शन का चयन कर आप किसी भी पोस्ट को हमेशा पहले पेज या यूँ कहें कि होम पेज पर दर्शा सकते हैं। चाहे वो पोस्ट कितना भी पुराना क्यों न हो। कई पोस्ट जो काफी प्रचलित है और आपके पाठकों को पसंद आ रहा है उसके लिंक को आप इस ऑप्शन द्वारा पहले पहले पेज पर बनाये रख सकते हैं। अन्यथा समय के साथ जैसे जैसे नए पोस्ट आएंगे, ये ख़ास पोस्ट पीछे हटता चला जायेगा और एक समय बाद मुख्य पृष्ठ से गायब हो जायेगा।

उपसंहार

वर्ड प्रेस एक बहुत ही बढ़िया ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म है और ये हमारी छोटी बड़ी सभी अपेक्षाओं पर खड़ा उतरता है। आप न केवल आप इसपर इच्छानुसार ब्लॉग लिख सकते हैं वल्कि अपने ब्लॉग को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित या फिर निजी  तौर पे भी रख सकते हैं। आशा है ये पोस्ट भी आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय कमेंट कर जरूर बताएं। आपका कमेंट हमें उत्साहित रखता है नए पोस्ट के लिए ऊर्जा प्रदान करता है।

नमस्कार दोस्तों, मैं  बी के मिश्रा, MINORDIGIT.IN का लेखक और संपादक हूँ। रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर मेरी शैक्षणिक योग्यता  है। मैं एक निजी संस्था के अनुशंधान और विकास विभाग में सर्वोच्च पद पर काम करता हूँ और इसीलिए मुझे नयी तकनीक से सम्बंधित चीज़ों को सीखने और उसे लिखने में मज़ा आता है। कंप्यूटिंग और कोडिंग मेरा शौक है और मैं C#, VB.NET तथा PHP का जानकर हूँ। मेरा आपसे वादा है कि हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। कृपया सहयोग बनाये रखें ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *